Budget Expectations for Agriculture Sector: अन्नदाता को खुश करने की तैयारी! जानिए किसानों को इस बजट से क्या उम्मीदें हैं

Preparation to please the food giver! Know what farmers expect from this budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस साल के बजट से सभी क्षेत्रों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में किसानों को भी इस बजट से कई अहम उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बार किसान सम्मान निधि की संख्या बढ़ाकर किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है।

किसानों को बजट से क्या उम्मीद है? ( What do farmers expect from the budget)

हालांकि, पश्चिमी यूपी के गन्ना किसान कम समर्थन मूल्य को लेकर चिंतित हैं। किसानों की मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य 425 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए, खाद के दाम कम किए जाएं या बोरियों का वजन 40 किलो से घटाकर 45 किलो किया जाए

किसानों के लिए एमएसपी बड़ा मुद्दा ( MSP is a big issue for farmers)

कई किसानों का कहा है कि सरकार ने बजट कम किया है, जिसके चलते किसान समृद्धि योजना का फायदा मिलने वाले किसानों की संख्या में कम हुई है. किसानों ने सरकार से कृषि सेक्टर की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है. बता दें कि किसानों के लिए एमएसपी आज भी बड़ा मुद्दा है.

किसानों को खुश करने की कोशिश ( Trying to please the farmers)

उम्मीद जताई जा रही कि सरकार किसानों को खुश करने के लिए किसान सम्मान निधि की रकम को बढ़ा सकती है. ये साल चुनावी साल है तो 2019 की तरह ही इस अंतरिम बजट में भी वोटरों को लुभाने वाले कई फैसले लिए जाने का अनुमान है

Spread the love

One thought on “Budget Expectations for Agriculture Sector: अन्नदाता को खुश करने की तैयारी! जानिए किसानों को इस बजट से क्या उम्मीदें हैं

  1. I am really inspired along with your writing abilities as smartly as with the format in your weblog. Is that this a paid theme or did you customize it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it is rare to peer a great blog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *