मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कैबिनेट बैठक के दौरान इस पर मुहर लगाई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने यह सख्त फैसला यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामलों को लेकर किया है।
उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने यूकेएसएसएससी की सभी आगामी परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कैबिनेट बैठक के दौरान इस पर मुहर लगाई है।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने यह सख्त फैसला यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामलों पर नकेल कसने को लेकर किया है। फैसले के जरिये सरकार अपनी छवि सुधारने और आगामी परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी गंभीर घटनाओं को रोकने की दिशा में किए जा रहे पुख्ता इंतजाम की तैयारियों का संकेत देती प्रतीत हो रही है।
