मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय के नए प्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे अहम पल है। इसको सवांरने एवं यादगार बनाने के लिए कार्य करें। युवावस्था जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है, इसके बल पर आप लोग चुनौतियों को अवसर में परिवर्तित कर सकते हैं। अपनी सृजनशक्ति से विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में नित नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
बुधवार को दून विवि में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम काे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इससे पहले नव निर्मित ओपन थिएटर व स्कूल आफ मैनेजमेंट भवन का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि दून विवि एक उत्कृष्ट विवि है, जिसमें आप स्वयं को परिष्कृत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को संयमित जीवन जीने के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग करना विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है, यह आपके जीवन का वह पल है जो कभी दोबारा लौटकर नहीं आएगा, इसलिए इसको अविस्मरणीय बनाएं।
उन्होंने कहा कि दून विवि कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रहा है। विवि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संरक्षित करने का भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। दून विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड की लोक भाषाओं, बोलियों एवं साहित्य के संरक्षण, संवर्धन एवं शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डाॅ. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र भी स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम में धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने दून विवि के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. एचसी पुरोहित ने किया। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डाॅ. एमएस मंदरवाल, प्रो. आरपी ममगाई, प्रो. हर्ष डोभाल, डाॅ.एसएस सुथार, डाॅ. राजेश कुमार, डाॅ. रीना सिंह, डाॅ. नरेंद्र रावल, डाॅ. सुनीत नैथानी, डाॅ. प्राची पाठक, डाॅ. चेतना पोखरियाल, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने दो पुस्तकों का विमोचन किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के शिक्षकों की दो पुस्तकों, डाॅ. प्राची पाठक एवं डाॅ. स्मिता त्रिपाठी की ओर से संपादित पुस्तक इनोवेटिव मैनेजमेंट प्रैक्टीसेस द रोड अहेड और डॉ. आशीष सिन्हा व डाॅ. वैशाली की पुस्तक चेंजिंग पैराडाएम्स इन बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी का भी का विमोचन भी किया।
विवि के दो प्रोफेसर विश्व के प्रतिशत टॉप साइंटिस्ट में शामिल: कुलपति
कार्यक्रम में दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल शिक्षारंभ के अवसर पर कहा कि सत्र के प्रथम दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से विद्यार्थियों को संदेश दिया जाना इस बात को इंगित करता है कि हमारे मुख्यमंत्री युवाओं को लेकर अत्यधिक संवेदनशील हैं। परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मध्य उपस्थित हैं। विवि निरंतर प्रगति कर रहा है। विवि के दो प्रोफेसर विश्व के प्रतिशत टाप साइंटिस्ट में शामिल हैं, हाल ही में हमारे प्रोफेसर एवं शोधार्थियों को गवर्नर रिसर्च अवार्ड भी मिला है। हमने पहली बार बीटेक कंप्यूटर साइंस शुरू किया है।

Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.