US China War: अमेरिका से टकराव प्रचंड आपदा होगी… चीन के ‘कुख्यात’ रक्षा मंत्री ने दुनिया के सामने कबूला डर

चीन ने अमेरिका से बातचीत की अपील की है। चीनी रक्षा मंत्री ने थियानमेन चौक नरसंहार की बरसी पर कहा कि चीन और अमेरिका में टकराव असहनीय आपदा होगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक साथ विकास कर सकते हैं। उन्होंने दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी और चीनी युद्धपोतों की भिड़ंत पर भी बयान दिया।

सिंगापुर: चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू ने अमेरिका के साथ युद्ध की संभावनाओं पर अपने डर को पहली बार सार्वजनिक किया है। उन्होंने सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग में बोलते हुए कहा कि अमेरिका के साथ संघर्ष एक असहनीय आपदा होगा। ऐसे में उन्होंने टकराव की जगह बातचीत का आह्वान किया। ली ने कहा कि दुनिया चीन और अमेरिका के एक साथ बढ़ने के लिए काफी बड़ी है। उन्होंने यह टिप्पणी हाल में ही अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ मिलने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद की है। ली शांगफू को इसी साल मार्च में चीन का रक्षा मंत्री नामित किया गया था। शांगरी-ला डायलॉग उनका पहला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संबोधन भी है। अमेरिका ने रूस से एसयू-35 लड़ाकू विमान की खरीद के लिए ली शांगफू पर 20 सितंबर 2018 को काट्सा के तहत प्रतिबंध लगाया था।

Spread the love

54 thoughts on “US China War: अमेरिका से टकराव प्रचंड आपदा होगी… चीन के ‘कुख्यात’ रक्षा मंत्री ने दुनिया के सामने कबूला डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *