कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल के बीच सीएम से मिले बेहड़, भाजपा में जाने की चर्चा

कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल के तमाम प्रयास के बीच नाराज कद्दावर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। ऐसे में चर्चा रही कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हां, इसमें भले ही कुछ देर लगे। कुछ समीकरण साधे जाएं। लेकिन परिणाम बेहड़ के पक्ष में ही आएगा! ऐसा हुआ तो कांग्रेस के हाथ से एक और प्रभावी नेता निकलेगा और सीएम के गढ़ में भाजपा और मजबूत बनकर उभरेगी।
खटीमा में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित बैसाखी मेला में प्रतिभाग करने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान तिलक राज बेहड़ ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद जारी विज्ञप्ति में बेहड़ ने कहा कि किच्छा-लालपुर स्थित आटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर अवैध वसूली हो रही है।

गाड़ियों की फिटनेस के नाम पर पांच से 10 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इसपर कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा में मुद्दे को रखेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएम से किच्छा कम्युनिटी हाल का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चिकरण, स्टेडियम का निर्माण, किच्छा फायर ब्रिगेड स्टेशन सहित अन्य कार्यों को जल्द कराने की मांग रखी। यह तो बात हुई बेहड़ की मांग की। लेकिन बदले हालात में मामला मांग और ज्ञापन से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है।
असल में प्रदेश संगठन की उपेक्षा से आहत बेहड़ के तेवर इस समय पार्टी को लेकर तल्ख हैं। यही कारण है कि उन्होंने खुद निकाय चुनाव से दूर रहने की बात कह दी। इसके बाद उनसे पहले कृषि मंत्री गणेश जोशी मिले और फिर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी हाल जाना।

भट्ट व जोशी की मुलाकात के बाद कांग्रेस को बेहड़ की याद आई। मामला हाथ से निकलता देख पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेहड़ से मिले। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने भी मनाने की कोशिश की। लेकिन ये सभी प्रयास बेहड़ की नाराजगी दूर नहीं कर सके। इस बीच उनकी गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद तो यह बात और पुख्ता हो गई कि बेहड़ और कांग्रेस के बीच सब ठीक नहीं चल रहा।
बेहड़ अंदर…कानाफूसी बाहर
कांग्रेस जिला कार्यकारिणी में मतभेद और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बाद बेहड़ के पार्टी से विमुख होने की अटकल खूब लगाई जा रही है। गुरुवार को सीएम के आने से आधे घंटे पहले ही बेहड़ अपने पुत्र गौरव के साथ एयरपोर्ट पहुंच गए। उनके अंदर जाते ही बाहर कानाफूसी होने लगी। बाहर मौजूद पदाधिकारियों में चर्चा होती रही कि बेहड़ कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ सकते हैं।

 

चर्चा तो यह भी है:
जिले में चर्चा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ राजनीतिक समीकरण बदल सकता है। वह चुनाव की घोषणा के बाद एक मंत्री भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वह जब भाजपा में शामिल होंगे तो यहां ऊधम सिंह नगर में भी उसका असर दिखेगा। एक कद्दावर विधायक भाजपा में जा सकते हैं।
चर्चा यह भी है कि राजस्थान सरकार के मंत्री दो-तीन दिन में विधायक से मुलाकात भी कर सकते हैं। हालांकि विधायक ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह खुद चुनाव लड़ेंगे। बेटा तो अभी राजनीति में सक्रिय हो रहा है। राजनीति में बेटे को क्या करना है, वह खुद निर्णय लेगा। वह अपना निर्णय थोपेंगे नहीं।

अब पनेरू ने खोला मोर्चा:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के डैमेज कंट्रोल की कवायद कोई सकारात्मक प्रभाव दिखाती, इससे पहले ही पार्टी पदाधिकारियों ने एक और “बम” फोड़ दिया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु व प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को विधायक बेहड़ को अनुशासन का पाठ पढ़ा हाईकमान के निर्णय को स्वीकार करने की नसीहत दे डाली।
पनेरु ने तो विधायक के तौर पर बेहड़ के एक वर्ष के कार्यकाल को निराशाजनक भी बता दिया। हल्द्वानी बाईपास स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता में दोनों नेताओं ने विधायक बेहड़ के पुत्र गौरव के आरोपों को सिरे से नकार दिया। पनेरु ने खुली चुनौती दी कि अगर उनके पास कोई वीडियो या क्लिप है तो बयानबाजी की जगह उसे उजागर करें।
यदि गौरव पार्टी के विरुद्ध उनकी संलिप्तता के सबूत देते हैं तो वह कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं। पनेरु ने आपस में लड़ने की बजाय इस ऊर्जा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकता में लगाने की नसीहत दी। वार्ता के दौरान नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण तनेजा भी मौजूद रहे। इससे पहले महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रपुर सीपी शर्मा ने भी बेहड़ पर निशाना साधा था, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया।

और बेहड़ ने कहा, कांग्रेस में ही रहूंगा:
पूरे मामले में तिलकराज बेहड़ ने कहा कि किच्छा का विधायक हूं। अपने क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से सभी जनप्रतिनिधि मुलाकात करते हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए भेजे गए प्रस्ताव व समस्याओं पर पंतनगर में सीएम से चर्चा की। वैसे…जब हरीश रावत सीएम थे तो तत्कालीन खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी भी रावत से मिलते थे और वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करते थे। लोग जो कयास लगा रहे हैं, वह सही नहीं है। यदि भाजपा में जाना होता तो पार्टी की जगह संगठन से बात करता। सच्चाई तो यह है कि मैं किसी भी दल में नहीं जाने वाला। कांग्रेस का कर्मठ और संघर्षशील कार्यकर्ता हूं और बना रहूंगा।


 

Spread the love

100 thoughts on “कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल के बीच सीएम से मिले बेहड़, भाजपा में जाने की चर्चा

  1. Elara Finance is transforming decentralized lending by offering secure, transparent, and flexible crypto loan solutions. Built on blockchain technology, Elara Finance enables users to borrow and lend digital assets seamlessly without intermediaries. With low-interest rates, automated smart contracts, and a permissionless DeFi environment, Elara Finance is making crypto lending accessible and profitable for investors worldwide. https://elara.ink

  2. Flaunch is the leading blockchain gaming launchpad, designed to help game developers and investors thrive in the Web3 gaming ecosystem. By offering secure token launches, NFT integrations, and decentralized crowdfunding, Flaunch enables game creators to fund, develop, and scale their projects with full transparency and community-driven support. Whether you’re a developer or an investor, Flaunch provides the tools to connect and grow in the blockchain gaming space. https://flaunch.tech

  3. Cytonic is revolutionizing blockchain security with advanced cybersecurity solutions tailored for Web3 applications. By integrating decentralized encryption, AI-powered threat detection, and smart contract auditing, Cytonic ensures maximum protection against cyber threats. Whether you’re securing DeFi protocols, NFTs, or enterprise blockchain systems, Cytonic’s cutting-edge security technology provides the highest level of data integrity and protection. https://cytonic.cc

  4. DEQ Finance is revolutionizing decentralized trading by offering a seamless, secure, and efficient crypto exchange experience. Built with cutting-edge blockchain technology, DEQ Finance provides traders with fast transaction speeds, deep liquidity, and a transparent trading environment. Whether you’re a beginner or a professional trader, DEQ Finance delivers high-performance DeFi solutions tailored to modern trading needs. https://deq.li

  5. DEQ Finance is revolutionizing decentralized trading by offering a seamless, secure, and efficient crypto exchange experience. Built with cutting-edge blockchain technology, DEQ Finance provides traders with fast transaction speeds, deep liquidity, and a transparent trading environment. Whether you’re a beginner or a professional trader, DEQ Finance delivers high-performance DeFi solutions tailored to modern trading needs. https://deq.li

  6. Flaunch is the leading blockchain gaming launchpad, designed to help game developers and investors thrive in the Web3 gaming ecosystem. By offering secure token launches, NFT integrations, and decentralized crowdfunding, Flaunch enables game creators to fund, develop, and scale their projects with full transparency and community-driven support. Whether you’re a developer or an investor, Flaunch provides the tools to connect and grow in the blockchain gaming space. https://flaunch.tech

  7. HyperDrive is transforming the way data is stored and managed through decentralized storage and blockchain hosting solutions. Built for security, scalability, and efficiency, HyperDrive enables businesses, developers, and blockchain projects to store and distribute data without relying on centralized servers. By leveraging Web3 technology and distributed networks, HyperDrive ensures reliable, censorship-resistant, and high-performance storage solutions for the digital era. https://hyperdrive.ink

  8. HyperDrive is transforming the way data is stored and managed through decentralized storage and blockchain hosting solutions. Built for security, scalability, and efficiency, HyperDrive enables businesses, developers, and blockchain projects to store and distribute data without relying on centralized servers. By leveraging Web3 technology and distributed networks, HyperDrive ensures reliable, censorship-resistant, and high-performance storage solutions for the digital era. https://hyperdrive.ink

  9. Say hello to AquaSculpt—a game-changer in weight loss! These AquaSculpt capsules use natural AquaSculpt ingredients to shed pounds and boost confidence. No AquaSculpt side effects, just pure AquaSculpt results—see why in AquaSculpt reviews. Learn AquaSculpt how to use and join thousands who love it. AquaSculpt buy today at http://aquasculpt.xyz !

  10. Struggling to lose weight? AquaSculpt is transforming weight loss with its natural, fast-acting capsules. Packed with proven AquaSculpt ingredients, these capsules burn fat, boost energy, and deliver real AquaSculpt results in weeks. Curious about AquaSculpt reviews? Users love its effectiveness and zero AquaSculpt side effects. Want to know AquaSculpt how to use? It’s simple—take daily and watch the pounds melt away. Ready to try? AquaSculpt buy now at http://aquasculpt.xyz and sculpt your dream body today!

  11. Say hello to AquaSculpt—a game-changer in weight loss! These AquaSculpt capsules use natural AquaSculpt ingredients to shed pounds and boost confidence. No AquaSculpt side effects, just pure AquaSculpt results—see why in AquaSculpt reviews. Learn AquaSculpt how to use and join thousands who love it. AquaSculpt buy today at http://aquasculpt.lifestyle !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *