शासन ने आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इस कड़ी में आठ जिलों के आबकारी अधिकारियों को बदला गया है। प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा जारी आदेश के अनुसार देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान को इसी पद पर उत्तरकाशी भेजा गया है। उनके स्थान पर टिहरी में तैनात कैलाश चंद बिंजोला को लाया गया है। रुद्रप्रयाग में तैनात लक्ष्मण सिंह को जिला आबकारी अधिकारी टिहरी का दायित्व सौंपा गया है।
रमेश चंद्र को जिला आबकारी अधिकारी रुद्रप्रयाग का जिम्मा
बागेश्वर में तैनात मीनाक्षी टम्टा को जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। नैनीताल में तैनात नाथूराम जोशी को जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर बनाया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त रमेश चंद्र बंगवाल को जिला आबकारी अधिकारी रुद्रप्रयाग का जिम्मा दिया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र कुमार को जिला आबकारी अधिकारी बागेश्वर और प्रभारी आबकारी अधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार देख रहे हरीश जोशी को जिला आबकारी अधिकारी पिथौरागढ़ के रूप में तैनाती दी गई है। साथ ही उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनकिया को उप आबकारी आयुक्त परिक्षेत्र ऊधम सिंह नगर, नैनीताल का जिम्मा सौंपा गया है। जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी संजय कुमार को सहायक आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के रूप में तैनाती दी गई है।
इन्हें यहां किया गया तैनात
सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल को जिला प्रवर्तन दल हरिद्वार, दुर्गेश्वर कुमार को सहायक आबकारी आयुक्त जिला प्रवर्तन दल नैनीताल, दीपाली शाह को सहायक आबकारी आयुक्त, जिला प्रवर्तन दल ऊधमसिंह नगर और रेखा जुयाल को सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

Of course, what a magnificent blog and instructive posts, I surely will bookmark your website.All the Best!
Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that it is really informative. I’m gonna watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future. Numerous people will be benefited from your writing. Cheers!