




देहरादून। सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड को जल्द दो और सैनिक स्कूलों की सौगात मिलने जा रही है। धामी सरकार ने इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल में खुलेगा एक-एक सैनिक स्कूल खुलेगा। कुमाऊं मंडल में रूद्रपुर और गढ़वाल मंडल देहरादून में सैनिक स्कूल खुलेंगे। इन प्रस्तावों पर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में मोहर लगी है। अभी उत्तराखंड में केवल एक ही सैनिक स्कूल है। जो कि कुमाऊं मंडल के घोड़ाखाल में है।
शिक्षा महानिदेशक उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और रुद्रपुर में एएन झां इंटर कॉलेज को सैनिक स्कूल के रूप में चलाने का प्रस्ताव रखा है। जिसको केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पूरे देश में 100 सैनिक स्कूल खोलने का फैसला लिया है। राज्यों को इसके लिए मानक पूरे करने वाले स्कूलों का प्रस्ताव मांगे गए थे। इसके तहत उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून और इंटर कॉलेज रुद्रपुर सैनिक स्कूलों के सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं। दोनों का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजे जा रहे हैं। प्रस्ताव भेजे जाने के बाद केंद्र की टीम संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करेगी।