कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, (Fall in crude oil prices)

Fall in crude oil prices,


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट दिख रही है. सोमवार सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड 87.53 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड बढ़कर 91.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल में 43 पैसे की बढ़ोतरी दिख रही है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 51 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केरल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की बढ़त दिख रही है. दूसरी ओर महाराष्ट्र में पेट्रोल 65 पैसे और डीजल 63 पैसे सस्ता हुआ है. बिहार में में पेट्रोल 51 और डीजल 47 पैसे सस्ता हुआ है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दिख रही है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and diesel prices in all four metros)


– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम (How much did the prices change in these cities)


– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Spread the love

4 thoughts on “कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, (Fall in crude oil prices)

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *