Love Jihad: उत्तरकाशी में 15 जून को महापंचायत का आह्वान, अलर्ट मोड में पुलिस; डीजीपी ने कसी कमर-दिए निर्देश

लव जिहाद के विराेध में उत्तरकाशी जिले में बढ़े तनाव और स्थानीय लोगाें की ओर से 15 जून को महापंचायत बुलाने आह्वान के बाद पुलिस विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने एसपी उत्तरकाशी को कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून का पालन करने वालों को सुरक्षा मुहैय्या करने को भी कहा है वहीं कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा:
एडीजी ने बताया कि उत्तरकाशी जिले पुरोला में नाबालिग को भगाने के प्रयास में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में गंभीरता से जांच जारी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को देखते हुए लोगों में रोष व्याप्त है, जिसके कारण वहां तनाव का माहौल बना हुआ है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जहां तक स्थानीय लोगों की ओर से 15 जून को महापंचायत का आह्वान किया गया है, उसको देखते हुए एसपी को निर्देशित किया गया है कि गलत बयानबाजी, हिंसा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।

प्रसारित वीडियो की हो रही है जांच:
एडीजी ने बताया कि इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पुरोला से जोड़ा जा रहा है कि जबकि वीडियो बड़कोट का लग रहा है। वीडियो को जांच के लिए फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी चंडीगढ़ भेजा गया है। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि वीडियो कहां का है।

सुरक्षा के मद्देनजर एक प्लाटून पीएसी तैनात:
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने कहा कि जहां तक महापंचायत की बात है तो उसका कोई औचित्य नहीं रह जाता, क्योंकि पुलिस की ओर से सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है। क्षेत्र में सत्यापन की कार्रवाई चल रही है और सुरक्षा के मद्देनजर एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।

आपसी भाईचारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने को लेकर चर्चा:
सोमवार की शाम को पुरोला तहसील सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला व पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बैठक बुलाई। जिसमें आपसी भाईचारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने पिछले 17 दिनों से घटित घटनाक्रम की की समीक्षा की।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि अपराधी किस्म के मुस्लिम व्यवसाइयों के अलावा किसी को भी पुरोला से जाने के लिए नहीं कहा गया है। जो भी दुकानें बंद कर गए हैं वह अपनी इच्छा से गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन में आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित करने में मुस्लिम समुदाय के व्यवसायी साथ नहीं देते हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह का माहौल खराब होने से पहले स्थानीय प्रशासन को अपराधों में लिप्त बहारी व्यक्तियों को चिन्हित करें। कब्बाडी का व्यवसाय करने वाले रियायत अल्ली, अशफर ने बताया कि 45 वर्षों से पुरोला में दुकानदारी कर रहे हैं, हमें किसी से कोई शिकवा व शिकायत नहीं है। 15 जून को महापंचायत धमकी भरे पोस्टर चिपकाने से मुस्लिम व्यापारियों के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है।

Spread the love

One thought on “Love Jihad: उत्तरकाशी में 15 जून को महापंचायत का आह्वान, अलर्ट मोड में पुलिस; डीजीपी ने कसी कमर-दिए निर्देश

  1. I’m really impressed together with your writing skills as well as with the structure for your weblog. Is that this a paid topic or did you modify it your self? Either way keep up the nice quality writing, it is rare to look a nice weblog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *