मंडप में मौत का तांडव:पत्नी के साथ नाचते देख दूल्हे के पिता ने दो भाइयों को कुल्हाड़ी से काटा

तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के बनगौरा गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे की शादी में पिता ने आंगन में अपने ही सगे दो भाइयों की लाश बिछा दी। आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। संगीत कार्यक्रम के दौरान जब पत्नी के साथ अपने भाई को नाचते हुए देखा, तो तैश में आकर आरोपी ने अपने ही भाइयों को मार डाला।

घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। आरोपी तिनहा पिता सुख सिंह बैगा (46) ग्राम बनगौरा का रहने वाला है। आरोपी तिनहा के बेटे की शादी थी। दुल्हन को ब्याह कर घर लाने के बाद आंगन में संगीत कार्यक्रम चल रहा था। मंडप के नीचे आरोपी की पत्नी सनमति बाई अपने देवर जगतराम बैगा के साथ नाच रही थी।

Spread the love

91 thoughts on “मंडप में मौत का तांडव:पत्नी के साथ नाचते देख दूल्हे के पिता ने दो भाइयों को कुल्हाड़ी से काटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *