Dehradun: 22 April 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून सेंटर में पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के अन्तर्गत संचालित स्नातकोत्तर कार्यक्रम MJMC-21 के चतुर्थ सेमेस्टर की पाठ्यसरचना के तहत 4 दिवसीय अनिवार्य शोध कार्यशाला की शुरुआत आज दिनांक 22-04-2025 से की गयी,
यह कार्यशाला 22 अप्रैल 2025 से एवं 25 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी.
इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को शोध विषयक जानकारी प्रदान करना है, तथा उनको शोध के प्रकार, शोध के विषय, शोध के नियम आदि प्रमुख जानकारियां प्रदान करना है.
इस कार्यशाला में मीडिया छेत्र से जुड़े अनेक प्रोफेसर/विभागध्यक्ष शामिल होंगे जो विद्यार्थियों को शोध से जुडी जानकरियां प्रदान करेंगे.


