




बसन्त विहार क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार।*घर में काम करने वाले नौकर द्वारा दिया गया था चोरी की घटना को अंजाम अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद।*
थाना वसंत विहार
दिनांक: 05-03-25 को थाना बसंत विहार पर वादी श्री हितेश राणा पुत्र जयपाल सिंह निवासी 155 वसंत विहार फेस-2 द्वारा लिखित तहरीर दी की उनके द्वारा जनपद नैनीताल निवासी मनोज चंद नाम के लडके को घर का काम करने हेतु नौकरी पर रखा गया था, जो उनके घर से कीमती ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार पर तत्काल मु0अ0सं0: 45/24 धारा: 305(ए), 317(2) का अभियोग पंजीकृत किया गया।