मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस आधुनिकीकरण समेत विभिन्न कार्यों को 348 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विकासखंड मोरी के कासला स्थल पर हेलीपैड के निर्माण के साथ ही गढ़वाल में चलकुडिय़ा-मसमोली-सकनोली-नौखोली मोटर मार्ग का नाम शहीद मंदीप सिंह मोटर मार्ग करने, सिसल्डी-मंझौला मोटर मार्ग के नाम को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोटर मार्ग, बाडियूंकैंडूल तल्ला-कैंडूल मल्ला उतिंडा मोटर मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तुला सिंह रावत मोटर मार्ग के करने पर भी अनुमोदन प्रदान किया है। राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण मद में दो करोड़ रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण मद में दो करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विधानसभा मसूरी के अंतर्गत धोरणखास के विभिन्न मार्गों के सुधारीकरण को 2.43 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा लालकुआं के वनभूलपुरा रेलवे क्रासिंग से गौलापुल तक मार्ग के पुनर्निर्माण को 1.48 करोड़, विधानसभा सोमेश्वर के अंतर्गत गोलूछीना-गल्ली-वस्यूरा-गोविंदपुर मोटर मार्ग को जोडऩे के लिए पुल निर्माण को 1.21 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कारागार संपूर्णानंद शिविर में 30 आवासों के निर्माण को 9.29 करोड़ व अल्मोड़ा जिला कारागार में 30 आवास के लिए 9.97 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हरिद्वार के अन्नेकीपुर-हेतमपुर में मार्ग व नाली निर्माण को 3.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गैरसैंण में सारकोट भराडीसैण मोटर मार्ग के सुधार व डामरीकरण को 4.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। टनकपुर बस टर्मिनल निर्माण परियोजना के लिए 237.45 करोड़ मुख्यमंत्री ने टनकपुर बस टर्मिनल निर्माण परियोजना के लिए 237.45 करोड़ और स्वान उत्तराखंड क्षेत्रीय विस्तार नेटवर्क के संचालन एवं रखरखाव कार्य के लिए 52.38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने राजकीय पालीटेक्निक द्वाराहाट, राजकीय पालीटेक्निक गंणाई-गंगोली व राजकीय पालीटेक्निक पोखरी में भवन निर्माण कार्यों को लिए 19.82 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग में आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण को भी 4.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

उत्तराखंड विधानसभा ने संसदीय सुधार की प्रक्रिया में एक बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में विधानसभा की संपूर्ण कार्यवाही अब डिजिटल रूप में होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने मंगलवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले ई-विधानसभा एप्लीकेशन (नेवा) की शुरुआत की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नए युग की शुरुआत हुई है और यह डिजिटल बदलाव प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विधानसभा में ई-विधानसभा एप्लीकेशन की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा को डिजिटल बनाने की दिशा में यह पहल न केवल संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि अब विधानसभा की संपूर्ण कार्यवाही पूरी तरह से कागज रहित रहेगी। इससे न केवल कागज की खपत कम होगी, बल्कि संसदीय कार्य को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा। इसके तहत विधानसभा सदस्य अब अपने प्रश्न, प्रस्ताव, नोटिस और दस्तावेज डिजिटल रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे विधानसभा की कार्यवाही और संसदीय प्रक्रिया अधिक सुगम होंगी। साथ ही जवाबदेही और पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि यह कदम न केवल पर्यावरणीय संतुलन के संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि कार्य प्रणाली को अधिक सुसंगत, पारदर्शी और त्वरित बनाने में भी मदद करेगा।

सभी विधायकों की टेबल पर लगाए गए टैबलेट
उन्होंने बताया कि सभी विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं और सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तराखंड को एक स्मार्ट और तकनीकी दृष्टि से सक्षम राज्य के रूप में स्थापित करेगा। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डा धन सिंह रावत, रेखा आर्या व सौरभ बहुगुणा भी उपस्थित थे।

उत्तराखंड विधानसभा कूच के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों ने मूल निवास, भू कानून और शहर के मुद्दों को लेकर विधानसभा कूच किया। रिस्पना पुल से पहले लगे बेरिकेडिंग के पास पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ कई संगठन के कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपा।

Spread the love