बड़ी खबर: एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता डॉक्टर की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,मुठभेड़ में लगी दो को गोली

हरिद्वार में मुठभेड़: डॉक्टर की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार दो को लगी गोली

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। तीन बदमाश मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ जा रहे थे।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली जबकि तीसरा हुआ मौके से गिरफ्तार

थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त मुठभेड़ की घटना में मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज, रुड़की की ओर आ रहे बदमाशों ने चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसपर हरिद्वार “बहादराबाद” पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी एवं एक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। घायलों को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारी संग मौके पर जाकर गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की एवं अस्पताल जाकर घायल बदमाशों का हाल-चाल जानते हुए जानकारी की

तीनों ही बदमाश दिनांक 31.01 25 को जनपद हरिद्वार के बहुचर्चित जिला चिकित्सालय के डॉक्टर गोपाल गुप्ता हत्याकांड से संबंधित हैं जिनसे मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है। मामले में गहनता से पूछताछ जारी है…

कप्तान द्वारा पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा

आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा टीम को ₹15000 इनाम की घोषणा

ScreenRecording_02-12-2025 13-49-43_1

Spread the love