CM धामी और मंत्री गणेश जोशी ने टपकेश्वर मंदिर में आयोजित जागरण में मां भगवती के दरबार में की ज्योत प्रज्वलित, प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कमाना की

श्री शिव शक्ति सेवा समिति देहरादून द्वारा टपकेश्वर महादेव मन्दिर, गढ़ी कैन्ट में श्री 108 महन्त कृष्णागिरी महाराज एवं दिगम्बर भरत गिरी के पावन सानिध्य आयोजित विशाल मां भगवती जागरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी और हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पावन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, माता मंगला, एवं भोले जी महाराज के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां भगवती के दरबार में ज्योत प्रज्वलित की और मां के दरबार में अरदास कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कमाना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक लख़बीर सिंह लक्खा सहित कई अन्य कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी। बुधवार दोपहर को टपकेश्वर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में समिति ने सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया है।

Spread the love

One thought on “CM धामी और मंत्री गणेश जोशी ने टपकेश्वर मंदिर में आयोजित जागरण में मां भगवती के दरबार में की ज्योत प्रज्वलित, प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कमाना की

  1. I am really inspired with your writing abilities and also with the format in your blog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *