देहरादून समाचार: वरिष्ठ आइएएस सेमवाल को हुआ ब्रेन हेमरेज, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी उनकी स्थिति की जानकारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल का हाल जाना. अस्पताल के निदेशक कमल गर्ग ने कहा, सेरेब्रल हेमरेज की समस्या रक्तचाप बढ़ने के कारण हुई. वह फिलहाल गहन चिकित्सा में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वह थोड़ा-थोड़ा करके बोलता है। विशेषज्ञ उनके स्वास्थ्य पर नजर रखते हैं और उनका इलाज करते हैं।

वरिष्ठ आइएएस एवं आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह सोमवार रात को मैक्स अस्पताल में भर्ती हुए थे, बाद में उन्हें स्वजन और अफसरों ने सिनर्जी में भर्ती कराया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। अस्पताल निदेशक कमल गर्ग ने बताया कि बीपी बढ़ने की वजह से ब्रेन हेमरेज की समस्या हो गई थी। अभी आइसीयू में उन्हे रखा गया है, हालत स्थिर बनी है। वह थोड़ा थोड़ा बोल रहे है। विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी सेहत की निगरानी और उपचार कर रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *