CRPF: सिपाही का फोन हैक कर साइबर क्रिमिनल ने उड़ाए चार लाख रुपये, बिना मांगे लोन देकर ऐसे की ठगी
admin
January 18, 2024
Edit
Cyber criminal stole four lakh rupees by hacking policeman’s phone, cheated by giving loan without asking
जापान में साइबर क्राइम धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी न केवल सरकारी और निजी संस्थानों को, बल्कि आम लोगों और कुछ जनसंख्या समूहों को भी निशाना बनाते हैं। हाल ही में, ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है जिनमें लोग बिना अनुमति के ऋण लेते हैं और अपने खाते खाली कर देते हैं। ऐसी ही एक घटना हाल ही में देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में घटी. 181 बटालियन के हवलदार राजू पाल (बदला हुआ नाम) के साथ ऑनलाइन ठगी हुई। कुछ ही मिनटों में हवलदार पाल का 240,000 रुपये का लोन स्वीकृत हो गया. खास बात यह है कि उन्होंने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया। पैसे खाते में जमा कर दिए गए लेकिन फिर चार किस्तों में 385512 रुपये निकाल लिए गए। इसकी सूचना www.cybercrime.gov.in पर दी गई।
शिकायत के मुताबिक, 10 जनवरी को इंस्पेक्टर ‘डीजी’ ने इंटरनेट के जरिए भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय का मोबाइल नंबर हासिल किया। उनकी तलाशी में नंबर 1965231104 और 2222742431 मिले। पुलिस इंस्पेक्टर ने उपरोक्त नंबर पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। फिर मैंने एक अज्ञात सेल फोन नंबर 7545064035 पर कॉल किया। वह कहता है कि आपने अभी भारतीय स्टेट बैंक को फोन किया है। मैं भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर हूं। सहायता के लिए मैं क्या कर सकता हूं? सब-इंस्पेक्टर ने उस आदमी से कहा कि मेरी लोन की किश्त हर महीने की 15 तारीख को आती है। मुझे उम्मीद है कि यह महीने की पहली तारीख तक ख़त्म हो जायेगा। बैंक मैनेजर ने पुलिस इंस्पेक्टर को जो कुछ बताया, वह उसकी समझ में नहीं आया. उसने अपना सेल फोन हबील्डर पाल को दे दिया।
पाल ने पूछा, कौन बोल रहा है, तो जवाब मिला कि बैंक मैनेजर बोल रहा हूं। बैंक मैनेजर ने कहा, आप गौर से सुनिये। सहायक उपनिरीक्षक के फोन में नेटवर्क की समस्या है। इसके बाद बैंक मैनेजर ने कहा, क्या आप ‘योनो’ चलाते हैं। पाल ने कहा, हां मैं योनो चलाता हूं। बैंक मैनेजर ने इतना सुनते ही उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज दिया। इसके बाद कहा कि वह जोलो असिस्ट एप मोबाइल में इंस्टॉल करे। पाल के इतना करते ही उसके मोबाइल का नियंत्रण, बैंक मैनेजर के पास चला गया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने योनो से 240000 रुपये का लोन स्वीकृत करा लिया। उसे हवलदार पाल के इंडियन बैंक ‘इलाहबाद बैंक’ के खाते से 98512 रुपये, भारतीय स्टेट बैंक में ट्रांसफर कर दिए। कुछ ही मिनट में एसबीआई के खाते से चार बार में कुल 385512 रुपये ट्रांसफर किए। खाते से 190000, 98512, 50000 और 47000 रुपये निकाले गए।