चुनावों के बीच मतदान: मध्य प्रदेश में प्रतिस्पर्धा, राजस्थान में परंपरा जारी! जानिए छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार है

Voting between elections: Competition in Madhya Pradesh, tradition continues in Rajasthan! Know whose government is in Chhattisgarh, Telangana and Mizoram

पांच राज्यों में आम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, तीन राज्य (राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश) ऐसे हैं जहां सरकार खुद को दोहराती नजर आ रही है. इस बीच, तेलंगाना और मिजोरम में मौजूदा सरकारों को हार का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि, अगर हम सर्वेक्षणों पर नज़र डालें तो स्थिति अलग दिखती है।

“पोल्स ऑफ़ ओपिनियन पोल्स” विभिन्न राज्यों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वेक्षणों को देखता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है. इस बीच छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इसके अलावा, बीजेपी राजस्थान में अपना झंडा फहराएगी और नई ZPM मिजोरम में अपना झंडा फहराएगी।

सबसे पहले बात करते हैं इंडिया टुडे-माय इंडिया हब एग्जिट सर्वे की। इस आधार पर बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के साथ सरकार बना सकती है और सभी दावों और रुझानों को खारिज कर सकती है. वहीं, कांग्रेस राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को बदलने की कोशिश करती दिख रही है. पोल के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस आगे चल रही है, हालांकि यहां कांटे की टक्कर हो सकती है।

सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश की. हमारे India Today Axis My India Exit Poll में मध्य प्रदेश के अंदर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां बीजेपी को 140-162 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 68-90 सीट मिलने के आसार हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल सीट 230 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 116 है.

तेलंगाना में KCR नहीं लगा पाएंगे हैट्रिक? ( KCR will not be able to score a hat-trick in Telangana)

तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 60 है. Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. सत्ताधारी BRS को यहां 48-58 सीट, कांग्रेस को 49-56, बीजेपी को 5-10 सीट मिल सकती हैं.

राजस्थान में बीजेपी आगे ( BJP ahead in Rajasthan)

राजस्थान में कुल विधानसभा सीट 200 हैं. यहां श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट पर चुनाव टल गया था. अब 199 सीट पर मतदान हुआ था, यहां बहुमत का आंकड़ा 101 है.

छत्तीसगढ़ में फिर ‘काका’ सरकार? ( ‘Kaka’ government again in Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीट हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 46 है. यहां कांग्रेस नंबर्स में बीजेपी से एक कदम आगे दिख रही है. ऐसे में भूपेश बघेल फिर सीएम बन सकते हैं.

मिजोरम में चौंकाएगी नई पार्टी! ( New party will surprise in Mizoram)

मिजोरम में फिलहाल MNF पार्टी की सरकार है. यहां कुल सीट 40 हैं. सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है.

सर्वे के मुताबिक, MNF 3-7, कांग्रेस 2-4, ZPM 28-35 और बीजेपी 0-2 सीट जीत सकती है.

Jan Ki Baat के मुताबिक, MNF 10-14, कांग्रेस को 5-9, ZPM को 15-25, बीजेपी को 0-2 सीट मिल सकती है.

C Voter का सर्वे कहता है कि MNF 15-21 सीट जीत सकती है. वहीं कांग्रे 2-8, ZPM 12-18, बीजेपी 0 पर रहने का अनुमान है.

 

Spread the love