उत्तरकाशी/जानकीचट्टी : यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी में इन दिनों अव्यवस्थाएं फैलनी शुरू हो गई है, जो यात्री देश विदेश के कोने-कोने से चार धाम यात्रा हेतु जानकीचट्टी पहुँच रहे है। बस से उतरते ही डंडी-कण्डी वालों द्वारा उनके साथ सवारी के लिए छीना झपटी कि जा रही है। जिसके चलते यात्री परेशान होने लगे है। समाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार बताते है कि रोटेशन व्यवस्था सुचारू रुप से लागू ना हो पाने के कारण तीर्थ यात्रियों से इस प्रकार सवारी को लेकर छीना-झपटी अकसर देखी जा रही है, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से शिकायत भी की थी। परंतु इसका समाधान अभी तक नही हो पाया है,वही यात्रियों द्वारा पुलिस व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जाहिर कि है।