Gold and Silver Price Update: आज इतना सस्ता हो गया सोना, चेक करें 10 ग्राम सोने का ताजा भाव.

Gold Price Update : क्या आप भी हाल ही में सोना-चांदी (Gold And Silver Price Update) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। आपको बता दे की आज 20 नवंबर को सोने (Gold) के भाव में हल्की सी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि, आज 22 कैरेट सोने (Gold) के दाम में कोई बदलाव नही है यानी कि ₹56,700 प्रति तोला (10 ग्राम) है।
जानकारी के मुताबिक, सोमावार के दिन 24 कैरेट गोल्ड ₹60,640 प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड ₹60,1750 रहा और सप्ताह के अंत तक आते-आते..यानी शुक्रवार को ₹61,190 था जो कि शानिवार को बढ़कर 61,840 रुपये प्रति तोला रहा है। जिसके बाद गिरावट आई तो रेट 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है पहुंचे गया।

अगर, चांदी के भाव की बात करें तो दिवाली के बादे से बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, उसके बाद से चांदी के दाम सामान्य चल रहे हैं। ताजा रेट की बात करें तो ₹760 प्रति 10 ग्राम है। इसका मतबल चांदी प्रति किलो ₹76,000 है. बता दें कि कल चांदी के दाम में 500 रुपये की गिरावट आई थी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *