हरियाणा में सीट बंटवारे के मुद्दे पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने की कगार पर, बिना दुष्‍यंत चौटाला के बनेगी नई सरकार!

हरियाणा बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की गठबंधन सरकार के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम है. हरियाणा सरकार आज दे सकती है इस्तीफा. इसके बाद हरियाणा सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. कहा जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच फिलहाल कोई गठबंधन नहीं होगा.

हरियाणा विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे होनी है. इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में अर्जुन मुंडा और तरूण चौक शामिल होंगे. कुछ देर पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की खबरें आई थीं. इस दौरान लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होनी चाहिए. दरअसल, जेजेपी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से 1-2 सीटें मांग रही है.

इससे पहले सोमवार को दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी, लेकिन चुनावी गठबंधन पर बात नहीं बन पाई. सूत्रों ने कहा कि भाजपा वास्तव में जेजेपी को सीट देने के पक्ष में नहीं है। हरियाणा बीजेपी भी जेडीपी को सीट सौंपने के पक्ष में नहीं है. बीजेपी सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

इस बीच, हरियाणा के निर्दलीय सांसद नयन पाल रावत ने कहा कि मैं कल मुख्यमंत्री खट्टर से मिला. हम पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार को अपना समर्थन देने का आश्वासन दे चुके हैं।’ हम लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं. मुझे लगता है कि जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा की मौजूदा स्थिति ( Current status of 90-member Haryana Assembly)

बीजेपी – 41

बीजेपी के साथ निर्दलीय – 6

हरियाणा लोकहित पार्टी – 1 (गोपाल कांडा का बीजेपी को समर्थन)

जेजेपी के अलग होने पर बीजेपी को समर्थन – 48

बहुमत का आंकड़ा – 46 ( Majority figure – 46)

जेजेपी -10

निर्दलीय -1 (बलराज कुंडू)

इंडियन नेशनल लोकदल – 1 (अभय चौटाला)

कांग्रेस – 30

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *