देहरादून : उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी अपनी टीम के साथ उत्तराखंड को अपनी लोक गायन के माध्यम से ब्रिटेन पहुंचने जा रहे हैं।
बताया गया है कि उत्तराखंड म्यूजिक एंड कल्चरल नाइट के नाम से उत्तराखंड के कलाकारों की यह प्रस्तुति 28 मई को बर्मिंघम, 29मई को नार्तिधाम, व 5 जून को लंदन में होगा।
आपको बता दें कि विगत सौरभ मैठाणी ने वर्षों में माँ ऊंचा पहाड़ों म, प्यारी निर्मल, सपना स्याली, नौकरी सरकारी, और धागु ह्वेगे जिंदगी जैसे विभिन्न धमाकेदार गीतों से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। सौरभ मैठाणी के प्रदेश, देश के साथ ही विदेशों में सैकडों प्रशंसक हैं।