संदिग्ध डिवाइस मिलने पर एसडीआरएफ की सीबीआरएन टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन।

देहरादून : SDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाँक 11 जुलाई 2024 को जनपद देहरादून के जाखन के पास ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी में पुलिस चौकी जाखन द्वारा रेडियोएक्टिव पदार्थ होने की संभावना व्यक्त की गई।

उक्त सूचना पर SI आशीष रावत के हमराह CBRN टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जनपद देहरादून में SP सिटी व जनपद पुलिस की उपस्थिति में CBRN टीम द्वारा PPE किट पहनकर डिटेक्टर इक्विपमेंट की सहायता से मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

SDRF की CBRN टीम द्वारा अपने पास मौजूद Teletector, Alscine Monitor तथा Mini Rad Bita Internal उपकरणों से उक्त डिवाइस की जांच करने पर उसमें कुछ हानिकारक रसायन एवं विकिरण होने की सम्भावना जताई गई, उक्त डिवाइस के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की डिवाइस का निर्माण मुबई स्थित भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में किया जाता है, जो मेडिकल फील्ड तथा बडी पाइप लाइनों में लीकेज चैक करने के काम आती हैं, इस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा संबंधित निर्माण एजेन्सियों के विशेषज्ञों से इस डिवाइस की विस्तृत जांच करवाने की आवश्यकता बताई गई।

संपर्क किये जाने पर नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन से रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम आज मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा लगभग 03 से 04 घंटे तक उक्त डिवाइस का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरान्त टीम द्वारा प्रथम दृष्टया उक्त डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने परन्तु उसमें कुछ अन्य रसायन मौजूद होने पर उक्त डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर में भेजा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *