वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। रेलवे ने ट्रेनों की संख्या और समय सारिणी की घोषणा की। 26 मार्च से सामान्य परिचालन फिर से शुरू होगा।
देहरादून-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 26 मार्च से नियमित होगा। सोमवार को छोड़कर यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। शुक्रवार को रेलवे ने ट्रेन का नंबर और समयसारणी जारी कर दी। 20 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।
देहरादून-लखनऊ-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल 12 मार्च को प्रोविजनल नंबर के साथ किया गया था। इसके बाद ट्रेन के परिचालन को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शुक्रवार को रेलवे ने आधिकारिक सूचना जारी कर नियमित ट्रेन शेड्यूल में बदलाव कर दिया.
22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च को सुबह 5:15 बजे लखनऊ से चलने के बाद 8:33 बजे बरेली आएगी। सुबह 9:52 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12:13 बजे हरिद्वार और 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दोपहर 2:45 बजे चलने के बाद 3:29 बजे हरिद्वार, 5:40 बजे मुरादाबाद और शाम 7:03 बजे बरेली आएगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे।