लोकसभा चुनाव: देहरादून एक ऐसी राजधानी है जिसके पास अपने नाम पर संसद की एक सीट नहीं है; जानिए ऐसा क्यों हुआ

Dehradun is a capital that does not have a seat of Parliament in its name; Know why this happened

देहरादून देश की एकमात्र राजधानी है जिसके नाम पर कोई संसदीय सीट नहीं है। ऐसा नहीं है कि देहरादून नाम की कोई कांग्रेस पार्टी कभी थी ही नहीं। देहरादून विधानसभा सीट 1952 से 1971 तक अविभाजित राज्य उत्तर प्रदेश में मौजूद थी। हरिद्वार विधानसभा सीट के निर्माण के बाद 1977 में इस सीट को समाप्त कर दिया गया था।

देश में देहरादून ही ऐसा राजधानी शहर है, जिसके नाम से कोई संसदीय सीट नहीं है। ऐसा नहीं कि देहरादून नाम से कभी संसदीय सीट नहीं थी। अविभाजित उत्तर प्रदेश में वर्ष 1952 से लेकर वर्ष 1971 तक देहरादून संसदीय सीट अस्तित्व में रही।

वर्ष 1977 में हरिद्वार संसदीय सीट के अस्तित्व पर आने के बाद यह सीट समाप्त की गई। वर्तमान में देहरादून जिले का बड़ा हिस्सा टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, जबकि शेष हिस्सा हरिद्वार सीट में है।

कांग्रेस के महावीर त्यागी लगातार तीन बार जीते. ( Mahavir Tyagi of Congress won three times in a row)

1951-52 में स्वतंत्र भारत के पहले लोकसभा चुनाव में देहरादून नामक एक अलग संसदीय सीट आवंटित की गई थी। इसका पूरा नाम देहरादून जिला-बिजनौर जिला (उत्तर-पश्चिम)-सहारनपुर जिले का प्रशासनिक केंद्र था। उस वक्त इस सीट पर कांग्रेस के महावीर त्यागी ने जीत हासिल की थी.

उस समय इस सीट पर कुल वोट 51.30 प्रतिशत थे और महावीर त्यागी ने भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार जे.आर. गोयल. त्यागी को 63 फीसदी वोट मिले जबकि गोयल को 13.81 फीसदी वोट मिले. 1957 के चुनाव में महावीर त्यागी फिर जीते.

इस बार चुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के नारायण दत्त डंगवाल को हराया। इस बार त्यागी को 58.05 फीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डंगवाल को 24 फीसदी वोट मिले.

1962 के तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिर से महावीर त्यागी को मैदान में उतारा और उन्होंने हैट्रिक बनाई. इस चुनाव में वोट शेयर 59.09 प्रतिशत रहा और महावीर त्यागी ने भारतीय जनसंघ की उम्मीदवार सुशीला देवी को हराकर लगातार तीसरी बार देहरादून संसदीय सीट जीती।

इस बार त्यागी को 50.89 फीसदी वोट मिले जबकि सुशीला देवी को 19.76 फीसदी वोट मिले. 1967 के लोकसभा चुनाव में महावीर त्यागी की जीत का सिलसिला टूट गया। तब वह निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह से हार गए थे। हालांकि, इसकी वजह वोटों का कम प्रतिशत भी माना गया. इस दौरान देहरादून संसदीय सीट पर सिर्फ 32.64 फीसदी वोट आए. यशपाल सिंह को 49.83 फीसदी और महावीर प्रसाद को 36.64 फीसदी वोट मिले.

1971 के चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया. इस चुनाव में पहली बार 53 वोट प्रतिशत वाली देहरादून संसदीय सीट पर सर्वाधिक 11 उम्मीदवार मैदान में उतरे।

मुल्की राज को 68.48 फीसदी वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनसंघ के नित्यानंद स्वामी को 17.51 ​​फीसदी वोट मिले. देहरादून संसदीय सीट के लिए यह आखिरी चुनाव था। नये परिसीमन के बाद यह जगह खत्म कर दी गयी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *