यूपी की राजधानी लखनऊ में मौजूद स्टेट ब्यूरो टीम के अलावा UP Tak के पास प्रदेश के सभी जिलों में रिपोर्टर/ संवाददाताओं का विशाल नेटवर्क है. इस नेटवर्क की मदद से यूपी तक आपके पास प्रदेश की सियासत, यूपी पॉलिटिक्स (UP Politics) की निष्पक्ष और सटीक रिपोर्ट्स प्रस्तुत करता है.
UP राजनीतिक समाचार के मामले में, हमारी अनुभवी टीम आपको सबसे सटीक और निष्पक्ष रिपोर्टिंग प्रदान करती है.यूपी में बात लोकसभा चुनावों की हो या विधानसभा चुनावों की, उपचुनाव हों या यूपी के निकाय चुनाव, यूपी की ग्रामपंचायतों की लड़ाई हो या म्यूनिसिपैलिटी, मेयर इलेक्शन (UP Election) यूपी तक की कवरेज आपको सही सियासी तस्वीर समझने में पूरी मदद करती है.