पीएम मोदी आज 10 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे, 85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi will launch 10 Vande Bharat trains today, will gift railway projects worth Rs 85 thousand crores

आज (मंगलवार), 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ करीब 6,000 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिन पर देश की 85,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस सीरीज में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या करीब 50 है. आज प्रधानमंत्री मोदी दस नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, कई रेल मार्गों का विस्तार भी किया जा रहा है. इसका मतलब चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेन लाइनों को जोड़ना है।

पीएम इन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी ( PM will flag off these Vande Bharat trains)

प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मार्च को मैसूर में बात की थी। एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ – देहरादून, कलबुर्गी – सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची – वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन) – खजुराहो, सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी – पटना, पटना – न्यू अहमदाबाद, लखनऊ, भारत ट्रेन एक्सप्रेस में मुंबई सेंट्रल और प्रिविशाखापट्टनम शामिल हैं।

इन ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा ( These trains will be expanded)

इसके अतिरिक्त, अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक और गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को द्वारका तक बढ़ाया जाएगा। प्रयागराज और तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक वंदे भारत। एक्सप्रेस सेवाओं को मंगलुरु तक बढ़ाया जाएगा।

यह उल्लेख करना उचित है कि 31 जनवरी, 2024 तक 82 वंदे भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे पर सेवा में हैं। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और 256 जिलों में यात्रा करती हैं। 12 मार्च से 10 नई जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे अब 104 ट्रेनों (51 जोड़ी) का संचालन करेगा।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और लोकार्पण ( Foundation stone and inauguration of these projects will be done)

>अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 19 रेलवे वर्कशॉप, लोकोमोटिव डिपो, कोच स्टेशन, नई फल्टन-बारामती रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे और 6,558 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य करेंगे. वह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा से खुनवाल खंड, न्यू मकरपुरा से न्यू गोलवड खंड और वेस्टर्न डीएफसी ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

> पीएम मोदी 20,744 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,500 किलोमीटर लंबे रेलवे खंड के दोहरीकरण/मल्टी-ट्रैकिंग और री-गेजिंग और 2,400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 2,135 किलोमीटर लंबे विद्युतीकृत रेलवे खंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 280 करोड़ रुपये की लागत से वेस्टर्न डीएफसी ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर और 2,763 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे वर्कशॉप, इंजन शेड, पिट ले/कोच डिपो (16) भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

इसके अलावा, एक रेलवे माल सुविधा (222 करोड़ रुपये), गति शक्ति पर एक मल्टी-मॉडल फ्रेट टर्मिनल (25 करोड़ रुपये), एक डिजिटल नियंत्रण स्टेशन (25,500 करोड़ रुपये), 1,045 रूट किलोमीटर पर एक स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली का निर्माण किया जाएगा। 80 रेलवे खंड (1,361 करोड़ रुपये)। राष्ट्र दिया जाए. समर्पित हो जायेंगे. इसके अलावा, वे देश को 1,500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टैंड और 35 रेल कोच रेस्तरां, साथ ही 975 स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र और सेवा भवन समर्पित करेंगे।

पूर्व मध्य रेल की इन योजनाओं का होगा शिलान्यास और लोकार्पण ( Foundation stone and inauguration of these schemes of East Central Railway will be done)

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 85 हजार करोड़ रुपये की, जिन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा, उनमें पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शामिल हैं. साथ ही शुभारंभ किए जाने वाली 10 वंदे भारत ट्रेन में पटना-लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन भी पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में किया जाएगा.

इसी के साथ पीएम मोदी नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाइन के साथ कोचिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में 5423 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर लिंक (137 रूट किमी), 6309 करोड़ रुपये की लागत से 422 किलोमीटर लंबी नई लाईन/दोहरीकरण/आमान परिवर्तन/मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को पीएम राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

इसके अलावा 12 करोड़ रूपए की लागत से आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाइन, 1329 करोड़ रुपये की लागत वाली 04 गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, पटना, दरभंगा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र और 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जाएगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *