पाकिस्तानियों ने जम्मू पर फिर की गोलाबारी: बीएसएफ जवान शहीद

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी दोपहर 12:20 बजे रामगढ़ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुरू हुई. घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार सुबह पाकिस्तानियों की ओर से फायरिंग की गई. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ जिले की सीमा पर नयनपुर बेस पर गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. युवक का नाम लाल फर्न किमा बताया जा रहा है.

तीन हफ्ते में यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पहली गोलियाँ 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स द्वारा चलाई गईं। घटना में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गये. इस बीच, 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया और सुचेतगढ़ जिलों में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में दूसरी बार बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए.

वहीं, बुधवार देर शाम शोपियां के कथोहलान इलाके में सशस्त्र बलों और आतंकवादियों के बीच झड़प हुई. इस घटना में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है. अन्य आतंकियों की भी जांच की जा रही है.

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी का नाम मयस्सर अहमद डार है। वह TRF से जुड़ा हुआ था। मौके से पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गई है।

लोगों ने कहा, ‘सुबह 4 बजे फायरिंग रुकी, पता नहीं कब शुरू होगी।’
सांबा की नरेंदर कौर ने बताया कि सुबह 4 बजे शूटिंग रुकी। हम पूरी रात बच्चों के साथ दुकान में पड़े रहे। अब हम बच्चों को स्कूल ले जायेंगे. स्कूल प्रबंधन ने यहां बसें भेजने से मना कर दिया क्योंकि हमारा गांव जीरो लाइन पर स्थित है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि कुछ माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते क्योंकि उन्हें नहीं पता कि शूटिंग कब शुरू होगी.

शूटिंग रात 12:20 बजे शुरू हुई। और सुबह लगभग 4 बजे तक जारी रहा, जिससे निवासियों को अपने बच्चों के साथ अपने घरों में छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस सिपाही को रात 1 बजे अस्पताल ले जाया गया. (This soldier was taken to the hospital at 1 o’clock in the night)


डॉ। युवक का इलाज करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शमशाद ने बताया कि घायल बीएसएफ जवान को रात करीब एक बजे यहां लाया गया था, वह गोली लगने से घायल हो गया था. हमने सैनिक को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और उसे सैन्य अस्पताल में रेफर कर दिया। हमने ऐसी घटना की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया है। रात में गोलियों की आवाज सुनी गई और पूरी टीम अलर्ट हो गई।

17 और 26 अक्टूबर को भी पाक रेंजर्स ने की थी फायरिंग…(Pak Rangers had opened fire on 17th and 26th October also)


भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 24 अक्टूबर को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई। इसमें दो BSF जवान घायल हो गए।

BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) PRO के मुताबिक, यह घटना इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुबह 8:15 बजे हुई। घायल BSF जवानों को अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

इसके बाद अरनिया सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। 2021 में दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते के बाद सीज फायर उल्लंघन की यह पहली घटना थी।

26 अक्टूबर: पाकिस्तान ने मोर्टार दागे, एक BSF जवान और महिला घायल (October 26: Pakistan fired mortar, one BSF jawan and woman injured)


जम्मू के अरनिया और सुचेतगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान ने 26 अक्टूबर को सीज फायर का उल्लंघन किया। इंटरनेशनल बॉर्डर पर रात 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें BSF का एक जवान और एक महिला घायल हो गई।

न्यूज एजेंसी PTI को BSF के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत की पांच चौकियों पर फायरिंग की। पाकिस्तान रेंजर्स ने रिहायशी इलाकों में मोर्टार के गोले भी दागे। इससे घरों की दीवारें ढह गईं। दोनों तरफ से सुबह तीन बजे तक फायरिंग होती रही।

29 अक्टूबर को TRF ने पुलिस अधिकारी पर हमला किया था (On October 29, TRF attacked a police officer)


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार 29 अक्टूबर को ईदगाह इलाके में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को तीन गोलियां मारी थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली थी। पुलिस अधिकारी के पेट, गर्दन और आंख में गोलियां लगी थी। इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई। मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला उस समय हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। मसरूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले के बाद से ईदगाह इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *