अयोध्या: राम मंदिर परिसर में हादसा, सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान की गोली लगने से मौत

Accident in Ram temple complex, PAC jawan deployed for security died after being shot

अयोध्या में श्री राम मंदिर परिसर में तैनात पीएसी बल का एक नेता गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 53 वर्षीय कमांडेंट राम प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घायल हालत में कमांडर ऑफिसर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहां से उन्हें लाइफ सपोर्ट पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

आसपास गोलियों की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राम प्रसाद खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे और उनके सीने में गोली लगी थी। यह जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और उन्हें दर्शन नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उसे शर्तों के मुताबिक लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वह अमेठी में रहते हैं और उनका परिवार लखनऊ में रहता है।

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्लाटून कमांडर को गोली लगी है. दुर्घटनावश चली गोली सीने से हो पार हो गई. इसके चलते शरीर के कई अंदरूनी हिस्से को नुकसान हुआ. तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. फिलहाल स्थिति नाजुक है और इलाज किया जा रहा है. साथ ही मामले की आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि पीएम मोदी ने इसी साल 24 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. इसके बाद देशभर से रोजाना डेढ़ से दो लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं. भक्त एक से दो दिन अयोध्या में बिताते हैं. इसको लेकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. मंदिर की सुरक्षा में पीएसी तैनात की गई है, जो चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *